किन्नौर के मुरंग में प्रवासी मजदूरों को खाना बांट रहे आईटीबीपी के जवान - Corona virus in himachal
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते काम ठप है और प्रवासियों की झुग्गियों में चूल्हों की राख ठंडी हो गई है. इन हालातों में आईटीबीपी के जवान सैकड़ों मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए हैं. ये जवान प्रवासी मजदूरों को खाना और जरूरत का सामान मुहैया करा रहे हैं. यही नहीं, आईटीबीपी के जवानों की एक टीम जिले के अंदर सभी जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को खोज रही है और जगह-जगह वाहनों में खाने-पीने का सामान उन्हें उपलब्ध करा रही है.