दुश्वारियां : अस्पताल तक जाने के लिए चलना पड़ा 50 किमी. पैदल - ITBP jawans traveled on foot
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक गांव लास्पा गाड़ी में चट्टान से पत्थर गिरने की वजह से एक महिला घायल हो गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी की मदद से छह दिन बाद मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दरअसल भारी बारिश के चलते चीन सीमा से लगी जोहार घाटी को जोड़ने वाली सड़क और पैदल मार्ग बंद है, जिसके चलते आईटीबीपी के जवानों ने घायल महिला को खतरनाक रास्तों से स्ट्रेचर पर लादकर 50 किलोमीटर दूर मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.