सोमवार तड़के भारत रचेगा इतिहास, मिशन चंद्रयान-II के लिए ISRO की तैयारियां पूरी - इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाईजेशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन डॉ. के सिवन ने बताया है कि मिशन चंद्रयान-II सोमवार तड़के 2:51 मिनट पर शुरू होगा. सिवन शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए सिवन ने बताया कि इस मिशन के लिए जीएसएलवी एमके-3 का इस्तेमाल किया जाएगा. भारतीय वैज्ञानिक इसे 'बाहुबली' भी कहते हैं, क्योंकि यह चार टन क्षमता तक के उपग्रह ले जाने की क्षमता रखता है. सिवन ने कहा कि लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर छह सितंबर को उतरेगा. चंद्रमा के इस क्षेत्र में अब तक कोई नहीं पहुंचा है. उन्होंने बारिश से प्रक्षेपण को किसी तरह के खतरे की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी मैक-3) बारिश में भी सुरक्षित रहता है.