कोरोना का असर : राजस्थान में महज 4 लोगों की उपस्थिति में निकाह - भारत में कोरोना वायरस
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा निकाह देखने को मिला, जिसमें शिरकत करने तो हजारों लोग आने वाले थे और लजीज खाने का लुफ्त उठाने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस से उपजे हालातों को देखते हुए दूल्हे और दुल्हन ने केवल चार लोगों की गवाही के साथ एक-दूसरे को अपना जीवन साथी कबूल किया. इसके बाद उन्होंने खाने का सारा राशन और सामान लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को दे दिया. इनको जरूरतमंदों की जो दुआ मिलेगी, उनका कोई मोल नहीं है. यह मानना इस परिवार का है. भीलवाड़ा के मोहम्मद उस्मान पठान के बेटे का निकाह 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान हुआ. उन्होंने लिखा, 'मैंने चार लोगों को बुलाना ही मुनासिब समझा.' दूल्हे इमरान खान ने कहा, 'निकाह के बाद हमारे घर पर होने वाली दावत को हमने रद कर दिया.'