भारत में ईरानी राजदूत ने कहा- हमारा बदला पूरा हुआ, अब हम युद्ध नहीं चाहते - भारत में ईरानी राजदूत ने कहा
भारत में ईरान के राजदूत डॉ. अली चेगेनी ने कहा, 'हमने जो भी किया है, वह हमारी प्रतिक्रिया का हिस्सा है.' नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब डॉ. चेगेनी ने कहा, 'जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लाखों लोगों ने सरकार से इसकी मांग की थी. हमने यह कर दिया. अब हम युद्ध नहीं चाहते.' साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को दोनों देशों के बीच चीजों को सुचारु बनाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भारत इस क्षेत्र का प्रमुख खिलाड़ी है क्योंकि इस देश की आबादी बहुत बड़ी है.