IPL 2023 : सीएम अशोक गहलोत के स्टेडियम पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे - CM Ashok Gehlot Reached the Stadium
जयपुर:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के तहत बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला जारी है. जयपुर में हो रहे आईपीएल के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त रोमांच बना हुआ है. इस बीच रात में जब सीएम अशोक गहलोत सपत्नी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे तो दर्शकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. स्टेडियम में पहुंचने के दौरान जब सीएम अशोक गहलोत मौजूद दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे, तभी दर्शकों ने कई बार मोदी-मोदी के नारे लगाए. इन नारों के बीच सीएम गहलोत स्टेडियम में बने वीवीआईपी बॉक्स की तरफ चले गए. बाद में सीएम ने राजस्थान रॉयल्स के पूरी बैटिंग का लुत्फ उठाया, अच्छे शॉट पर तालिया भी बजाई. इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेल मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद थे. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी एक दूसरे के साथ बैठे और मैच के दौरान लगातार डिस्कशन करते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि दोनों ने 2 दिन से राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा की. इससे पहले सीएम के स्वागत के लिए राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर राजीव खन्ना गेट पर पहुंचे. यहां से वीआईपी लांच की ओर बढ़ते हुए सीएम ने राजेश खन्ना से पूछा कि पास का कोई इशू था, वो सॉर्ट आउट हुआ या नहीं, इस पर राजेश खन्ना ने सिर हिलाते हुए हामी भरी.