आईपीएफटी सुप्रीमो और राजस्व मंत्री एनसी देबबर्मा को काले झंडे दिखाए गए - एनसी देबबर्मा
आईपीएफटी सुप्रीमो और त्रिपुरा के राजस्व मंत्री एनसी देबबर्मा को बुधवार को अपने गृह क्षेत्र तकरजला इलाके में एक राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान लोगों ने उनके वापस जाने के भी नारे लगाए. वहीं पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और मंत्री देबबर्मा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने एस्कॉर्ट के साथ चले गए. हालांकि स्थानीय आईपीएफटी समर्थकों ने इसे टीआईपीआरए मोथा के समर्थकों द्वारा राजनीति से प्रेरित बताया.
Last Updated : May 19, 2021, 10:49 PM IST