दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : शिवपाल यादव के BJP में जाने की अटकलों पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य (भाग-1) - up assembly election 2022 update

By

Published : Jan 19, 2022, 8:21 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की. उन्होंने हाल ही में भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. मौर्य सपा में शामिल होने वाले बड़े नेताओं में से एक हैं. 2016 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर बसपा छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हुए थे. बसपा सरकार में भी स्वामी कैबिनेट मंत्री रहे थे. 2017 में वह कुशीनगर की पडरौना विधान सभा सीट से चुनाव लड़े और विधानसभा पहुंचे. उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं संसदीय सीट से भाजपा की सांसद हैं. वहीं उनके पुत्र उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली की ऊंचाहार सीट से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है. उनकी बहू ब्लॉक प्रमुख हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य समाज (ओबीसी) के बड़े नेता माने जाते हैं. हमने उनके भाजपा छोड़ने और सपा में शामिल होने और परिवार के राजनीति में सक्रिय होने आदि विषयों पर विस्तार से बात की. देखें बातचीत के प्रमुख अंश..(भाग-1)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details