पूर्व सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से खास बातचीत, कई अहम मुद्दों पर रखी बेबाक राय - shiv shankar menon
भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. मेनन ने कहा कि भारत को चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के परिणाम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये 'तू-तू मैं-मैं' करने का समय नहीं है. उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चीन और पाकिस्तान के रूख पर भी बात की. परमाणु नीति के सवाल पर मेनन ने कहा कि बदलते हालात में नीतियों की समीक्षा की जानी चाहिए, लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है. देखें पूरा साक्षात्कार