लॉकडाउन का असर : मनोचिकित्सक से ईटीवी भारत की खास बातचीत - लॉकडाउन की मियाद
कोरोना के चलते लॉकडाउन का असर अब लोगों के मन और मस्तिष्क पर देखा जाने लगा है. मुंबई के नायर अस्पताल में एक 29 साल के कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली. यानी वह मानसिक रूप से दबाव नहीं झेल पाया. वहीं बांद्रा में काम करने वाला मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए बाहर निकल आया. दूसरे शब्दों में कहें तो जैसे-जैसे लॉकडाउन की मियाद गुजरती जा रही है, लोग मानसिक रूप से बीमार दिखने लगे हैं. हर आदमी कोरोना के खौफ में जी रहा है. ऐसे सामाजिक वातावरण में मुंबई के मनोचिकित्सक डॉ. यूसुफ माचिस वाला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है ताकि लोग कोई गलत कदम न उठाएं बल्कि हालात का सामना करें.