कश्मीर घाटी घूमने आये अमेरिकी पर्यटक ने कहा, नहीं है यहां डर, देखें इंटरव्यू - कश्मीर घाटी पर्यटन
कश्मीर घाटी घूमने के लिए देश- विदेश से पर्यटक आते हैं. 1989 के बाद कश्मीर घाटी में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से पर्यटक कश्मीर आते हैं. अमेरिकी यात्री जॉन ल्यूक ने कश्मीर घाटी में एक महीना बिताने के बाद ईटीवी भारत को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि वह यहां का भ्रमण कर बहुत खुश है. जॉन लोक ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उसे कश्मीर में कहा था कि वह कश्मीर के अशांत इलाकों में घूमने न जाएं क्योंकि यहां के हालात ठीक नहीं हैं. उसने कहा कि यहां ऐसा कुछ भी महसूस नहीं किया जिससे लोगों को खतरा हो. उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थिति ठीक है और लोग उनका सम्मान करते हैं. यहां कोई डर नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST