भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व मालदीव पहुंचा - भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने बुधवार को ऑपरेशन समुद्र सेतु से शुरुआत की. इसके तहत दुनिया में जहां-तहां फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जाएगा. इस ऑपरेशन के पहले चरण में आज भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व मालदीव पहुंचा. सरकार और नौसेना इसपर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि वापस आ रहे सभी लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी. समुद्र की यात्रा के दौरान उन्हें साधारण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.