ड्राइवर को मालिक ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा - Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के कडापा जिले के मुद्दनुर में कर्नाटक के एक ड्राइवर को उसके मालिक और मालिक के साथियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. ड्राइवर पर मालिक ने सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाया और खूब पीटा. इस बीच ड्राइवर लगातार चोरी के आरोपों से इनकार करते हुए माफी मांगता रहा पर किसी ने उस पर दया नहीं की. बुधवार की यह घटना आज सामने आई है. अब तक ड्राइवर घर नहीं पहुंचा है. पुलिस के आला अधिकारियों ने अब मुद्दनुर पुलिस से सवाल किया है कि उन्होंने इस मामले पर खुद कार्रवाई क्यों नही की.