केरल : देखें, जब इलाज कराने बंदर पहुंचा अस्पताल - injured monkey viral video
केरल के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक घायल बंदर जो दर्द से तड़प रहा था, नर्सिंग होम आया और इलाज कराकर वापस चला गया. बता दें, यह बंदर क्लिनिक के दरवाजे पर खड़ा हो गया. बंदर अपनी पीठ रगड़ रहा था. यह देखने के बाद क्लिनिक के लोगों और कर्मचारियों ने बंदर का इलाज किया. इस समय बंदर बस बैठ गया और किसी को परेशान किए बिना अपरना उपचार कराया और फिर वहां से भाग गया. देखें वीडियो...