निर्माणाधीन भवन में घायल हुआ कोबरा सांप, व्यक्ति ने कराया डॉक्टर से उपचार - घायल कोबरा सांप का उपचार कराया रायचूर
कर्नाटक के रायचूर जिले में सांप रेस्क्यू करने वाले रमेश ने हाल ही में घायल कोबरा की जान बचाई. दरअसल रमेश को पता चला कि जिले के मानवी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन में कोबरा घायल हो गया, जिसके बाद रमेश मौके पर पहुंचा. इसके रमेश कोबरा सांप को जानवरों के अस्पताल में ले गया, जहां डॉ. राजू कांबले ने कोबरा सांप का उपचार किया. रमेश ने बताया कि वह कोबरा सांप को दस दिनों तक अपने घर के 'स्नेत हट' में स्वस्थ होने के लिए रखेगा, जिसके बाद उसे वन विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ देगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST