कोरोना से मौत की आशंका, ग्रामीणों का अंतिम संस्कार करने से इनकार - villager denied to bury dead body
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मदनपल्ले ग्रामीण क्षेत्र में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका के कारण ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. आसपास के पांच गांवों के लोगों को शक है कि व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होने के कारण डॉक्टरों ने उसे तिरुपति रेफर कर दिया था. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.