इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधामूर्ति ने तिरुपति मंदिर को 'धर्मरथ' दान किया - Sudha Murty Dharma ratha
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर मंदिर को करीब 42 लाख की लागत वाला 'धर्मरथ' वाहन दान में दिया है. यह रथ तिरुपति के आसपास के गांवों में भी जाएगा, जिससे भगवान श्रीनिवास के ग्रामीणों को सुगमता से दर्शन हो सकेंगे. बता दें कि सुधा मूर्ति ने बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान सहित कई सामाजिक कार्यों में मदद की है. साथ ही भारतीय सेना को भी विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपये मुहैया कराए हैं. सुधा मूर्ति तिरुपति मंदिर में वर्षों से नियमित रूप से आती रही हैं. धर्मरथ वाहन को सौंपे जाने के अवसर पर सुधा मूर्ति की बहन के अलावा फिल्म निर्माता रमेश रेड्डी और दोस्त व रिश्तेदार उपस्थित थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST