तमिलनाडु की पलार नदी में चमड़े की गंदगी से बना रहा झाग, किसान परेशान - The case of Tirupattur district of Tamil Nadu
तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले के वानियामबाड़ी में बुधवार को पलार नदी में एक चर्मशोधन कारखाने से चमड़े के कचरे को पानी में छोड़ दिया गया. इस वजह से क्षेत्र नदी के पानी में झाग आने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मारापाटू इलाके में पलार नदी के पुल के नीचे से नदी में झाग आ रहा है. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST