भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने बैंड बजाकर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान - आईटीबीपी
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दिन-रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स का जवानों ने सम्मान किया है. लुधियाना सिविल अस्पताल में आईटीबीपी के जवानों ने बैंड बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों को सम्मान देकर हौसला अफजाई की. लुधियाना में शनिवार को प्रेस क्लब और आईटीबीपी के जवानों के सहयोग के साथ सिविल अस्पताल में एक विशेष प्रोग्राम करवाया गया. जिस में आईटीबीपी के जवानों ने विशेष तौर पर बैंड बजाकर डाक्टरों, नर्स और मैडीकल स्टाफ का सम्मान किया.