देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत’ का समुद्र में परीक्षण शुरू - विमानवाहक जहाज विक्रांत
देश के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत’ (Vikrant) का बुधवार को समुद्र में परीक्षण शुरू हो गया. यह भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जटिल युद्धपोत (complex warship) है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने इसे देश के लिए ‘गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक’ दिन बताया और कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है जिनके पास विशिष्ट क्षमता वाला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया विमानवाहक पोत है. इस नाम वाले एक जहाज ने 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी.