दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बेंगलुरु में देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, कुल 10,100 बेड उपलब्ध - कर्नाटक का कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jul 9, 2020, 7:34 PM IST

कर्नाटक में बेंगलुरु के ठाकुर रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र को अब भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है. इस कोविड केयर सेंटर में कुल 10,100 बेड लगाए गए हैं. यह विशाल केंद्र बच्चों सहित स्पर्शोन्मुख रोगियों को रखने के लिए तैयार किया गया है. इस सेंटर में पर्याप्त संख्या में शौचालय, रसोई घर के साथ, रोगियों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नर्सिंग और विश्राम केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 150 डॉक्टरों की सुविधा प्रदान की जाएगी. केंद्र के एक हिस्से में आपात स्थितियों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड भी बनाए गए हैं. यह सेंटर पूरी तरह हवादार है. इसमें एलईडी स्क्रीन के साथ वयस्क और बच्चों के मनोरंजन की भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details