किसानों के लिए अच्छी खबर, देश की पहली किसान ट्रेन का शुभारंभ - first kisan train
देश की पहली किसान रेल का आज शुभारंभ किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. देश की पहली किसान रेल देवलाली (नासिक) से आज (सात अगस्त) रवाना हुई है जो बिहार के दानापुर पहुंचेगी. यह रेल 31 घंटे में देवलाली से दानापुर पहुंचेगी. इस रेल में 15 बोगी हैं, जिनमें कुछ बोगी वातानुकूलित हैं. यह रेल एक सप्ताह में दो बार चलेगी.