अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं : सीमा राव
डॉक्टर सीमा राव या कहें भारत की वंडर वुमन..भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर, जो कॉम्बेट शूटिंग इस्ट्रक्टर हैं. एट डिग्री मिलिट्री मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट भी सीमा राव के नाम है. डॉक्टर सीमा दुनिया की उन चुनिंदा इंस्ट्रक्टर्स में से हैं, जिन्हें जीत कुन दो- कॉम्बैट तकनीक सिखाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीमा राव मिसेज इंडिया वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. उन्हें नारी शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है. डॉ सीमा राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है.' जानें, क्या कुछ कहा सीमा राव ने..