पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक, परिजनों ने की सरकार से वापस लाने की अपील - भारतीय नागरिकों को वापस लाने की अपील
पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उनके परिजनों ने केंद्र सरकार से अपील की है. बता दें कि पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण भारत के करीब 300 भारतीय फंसे हुए हैं. कमलजीत सिंह का परिवार 10 मार्च को पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण फंस गया था. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा, 'मेरे पिता, मां और तीन अन्य लोग बीते 20 मार्च को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे का दर्शन करने गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद वहीं फंस गए. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि वह इन सबको जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे.