कर्नाटक : जंगली भैंसे ने हाट हिल एरिया में घुसकर मचाई अफरा-तफरी - भैंसे ने मचाई अफरा तफरी
कर्नाटक के हाट हिल एरिया में एक जंगली भैंसे ने लॉकडाउन के दौरान अफरा-तफरी मचा दी. वहीं भैंसा भी लोगों को देखकर घबरा गया और इधर-उधर भागता रहा. इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभान और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भैंसे को इंजेक्शन दिया, जिसके बाद वह शांत हुआ. फिलहाल भैंसे को जैविक उद्यान ले जाया गया है.