भारत-थाईलैंड की आर्मी ने मेघालय में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, देखें वीडियो... - संयुक्त सैन्य अभ्यास
मेघालय में सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया. इसमें भारत-थाईलैंड दोनों देशों की आर्मी ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री' में भाग लिया. 48 घंटे के इस अभ्यास में दोनों देशों के 50-50 सैनिकों ने हिस्सा लिया. चुनौतीपूर्ण आतंकवाद का सामना करने के लिए यह युद्ध अभ्यास काफी महत्वपूर्ण है. 'मैत्री' अभ्यास से दोनों ही देशों की थल सेनाओं को एक-दूसरे की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ मिलता है. देंखे वीडियो...
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:26 AM IST