दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में क्यों उल्टी दौड़ लगा रहा भारत? - अफ्रीकी देश

By

Published : Oct 20, 2019, 3:52 PM IST

विकास के तमाम पैमाने को लांघने वाली विश्व की 7वीं बड़ी आर्थिक ताकत भारत विगत दो दशकों में भुखमरी के खिलाफ लड़ाई में उल्टे कदम चलने लगा है. जी हां, वर्ष 2000 में भारत जहां वैश्विक भुखमरी सूचकांक की सूची में 83वें स्थान पर था, वहीं इस वर्ष 102वें स्थान पर फिसल गया. लेकिन ऐसा क्यों है कि आयरलैंड की एजेंसी 'कन्सर्न वर्ल्डवाइड' और जर्मनी के संगठन 'वेल्ट हंगर हिल्फे' द्वारा संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी की स्तर को 'गंभीर' बताया है. भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से भी पीछे है. रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष पीड़ित एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से जूझ रहे अफ्रीकी देश यमन और जिबूती जैसे देशों ने भी इस मामले में भारत से अच्छा प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details