Independence Day: 20 हजार पौधों से बनाई 'बापू' की तस्वीर - छिंदवाड़ा स्वतंत्रता दिवस न्यूज
हरे-भरे पौधों से निजी स्कूल के ग्राउंंड में महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई गई है. इसे बनाने में लगभग 20 हजार से अधिक पौधों का सहारा लेना पड़ा. यह आकृति 150 फीट की ऊंचाई से ड्रोन कैमरे की मदद से स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. आकृति बनाने वाले कलाकार रजत गढ़ेवाल ने बताया कि उन्हें यहां आइडिया दक्षिण भारत के एक आर्टिस्ट द्वारा किए गए प्रयास को देखकर मिला. उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में 12 कलाकार हैं, जिनकी मेहनत से यह आकृति बनाई गई. इस महात्मा गांधी की तस्वीर बनाने के पीछे उनका उद्देश्य था कि महात्मा गांधी विचारों को आम जनता तक पहुंचाया जाए. रजत ने बताया कि उन्होंने इसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की पहल भी की है.