देहरादून में छात्रा का जैसे ही पानी में पड़ा पैर, लगा करंट का झटका, देखें वीडियो - Incident of electric shock to students in Dehradun caught on CCTV camera
बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना और लौटना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है. जहां सेंट थॉमस स्कूल के पास छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए. दरअसल, जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद सेंट थॉमस स्कूल के बच्चे जब ऑटो में बैठने के लिए जैसे ही पानी में उतरे. तभी एक छात्र को करंट लग गया. वो जैसे तैसे खुद को संभाला. उसी वक्त विक्रम में बैठ रही एक छात्रा भी करंट की चपेट में आ गई. वो वही बिजली के खंभे से चिपक कर नीचे पानी में गिर गई. आस पास खड़े लोगों ने इन बच्चों को कुशलता से वहां से निकाला. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST