मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज - inauguration of mahakumbh
आज से हरिद्वार महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की. आज महाकुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. गंगा स्नान के लिए महाकुंभ के पहले दिन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार महाकुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक यानी महीने भर ही चलेगा.