पहली कश्मीर की महिला डिप्टी अकाउंटेंट जनरल बनीं, देखें साक्षात्कार - डिप्टी अकाउंटेंट जनरल
इनाबत खालिक ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डिप्टी अकाउंटेंट जनरल (उप-महालेखाकार) का पदभार संभाला. वह जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है. साउथ कश्मीर की रहने वालीं इनाबत पहली कश्मीरी छात्रा हैं जिन्हें यह पद मिला है. ईटीवी भारत ने इनाबत से खास बातचीत की. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा और उप-महालेखाकार के पद को लेकर खुलकर चर्चा की. देखें इनाबत ने क्या कुछ कहा.
Last Updated : Aug 12, 2020, 7:22 PM IST