ओडिशा में युवा कलाकार ने माचिस और आइसक्रीम स्टिक से बनाई अनूठी राखी - स्वसत रंजन साहू राखी
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस साल भद्राकाल नहीं होने के कारण बहनें सूर्योदय से लेकर सायंकाल 5:30 बजे तक किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकेंगी. इस मौके पर पुरी के युवा कलाकार स्वसत रंजन साहू ने अनूठी कलाकृति बनाई. रंजन साहू ने 1,550 माचिस की तीलियों से एक राखी बनाई है, इस राखी में उन्होंने भगवान बलभद्र का चित्र उकेरा है. इसको बनानें में कलाकार को लगभग 10 घंटे लगे हैं. इसी तरह पुरी के एक अन्य कलाकार विश्वजीत नायक ने आइसक्रीम स्टिक से राखी बनाई है. राखी पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ का चित्र उकेरा है. उन्होंने 75 आइसक्रीम स्टिक से यह राखी बनाई है. इसी तरह एक कलाकार ने आइसक्रीम स्टिक से भगवान जगन्नाथ का चित्र उकेरा है. पुरी के एक युवा कलाकार विश्वजीत नायक ने रक्षा बंधन उत्सव के दौरान आइसक्रीम से राखी बनाई. रक्षाबंधन पर चार विशिष्ट योग पड़ रहे हैं.सर्वार्थसिद्धि, कल्याणक, महामंगल और प्रीति योग के साथ इस बार का रक्षाबंधन परिपूर्ण है. ये योग पूरे 50 साल बाद बनेगा. इससे पहले 1981 में ये चारों योग एक साथ बने थे. इन चारों योगों से रक्षाबंधन का महत्व और बढ़ गया है. इस मध्य भाई और बहन के लिए रक्षा बंधन की रस्म विशेष कल्याणकारी होगी.
Last Updated : Aug 22, 2021, 9:55 AM IST