दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कोटा : हजारों की संख्या में छात्र फंसे, केंद्र सरकार से मदद की कर रहे गुहार - students want govt to send them back to home

By

Published : Apr 17, 2020, 8:12 PM IST

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं. कई प्रदेशों से आकर राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र भी फंसे हुए है. इनमें बिहार के भी हजारों छात्र है. विपदा की इस घड़ी में वे अपने घरों को लौटना चाहते हैं, लेकिन उनके गृह राज्य की सरकार ही उनसे मुंह फेर रही है. राजस्थान सरकार की ओर से तो उन्हें घर लौटने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं, लेकिन बिहार सहित दूसरे राज्य उन्हें बॉर्डर पर ही रोक रहे हैं. उन राज्यों का तर्क है कि कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हो गई है. इसलिए वे इन छात्रों और उनके परिजनों को एंट्री की इजाजत नहीं दे सकते. इस बाबत बिहार सरकार ने तो बाकायदा राजस्थान सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है. वहीं कोटा में रह रहे कई छात्रों के पास पैसे खत्म हो चुका है. उनका कहना है कि हम विपदा के समय देश के साथ खड़े हैं, लेकिन सरकरों को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए. छात्रों ने अपील की है कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले में दखल दे. छात्रों ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि उनका कोरोना टेस्ट कराए और जल्द से जल्द उन्हें घर भेजने का इंतजाम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details