भूस्खलन के बाद इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग बंद - इंफाल जिरिबाम राजमार्ग
मणिपुर के जेंडर नोनी जिले स्थित सिनम गांव में एक भूस्खलन के बाद इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इस कारण इलाके में जाम लग गया है और लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.