दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ओडिशा : दुर्लभ मछली ह्वाइट शार्क का गैरकानूनी कारोबार - काच्रोडोन कारचरीस

By

Published : Jan 20, 2020, 11:56 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:48 PM IST

ओडिशा के पुरी में दुर्लभ मछली को पकड़ने और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि 20-25 किलोग्राम की इस दुर्लभ प्रजाति वाली मछली को 'ह्वाइट शार्क' या 'काच्रोडोन कारचरीस' भी कहा जाता है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, अकसर ऐसी मछलियां मछुआरों के जाल में फंस जाती हैं, लेकिन उन्हें इसकी पहचान न होने के कारण वे सामान्य मछलियों की जितनी कीमत में इसे बेच देते हैं और फिर व्यापारी इस मछली को 30,000 रुपये तक की कीमत पर अन्य राज्यों में बेचते हैं.
Last Updated : Feb 17, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details