ओडिशा : दुर्लभ मछली ह्वाइट शार्क का गैरकानूनी कारोबार - काच्रोडोन कारचरीस
ओडिशा के पुरी में दुर्लभ मछली को पकड़ने और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि 20-25 किलोग्राम की इस दुर्लभ प्रजाति वाली मछली को 'ह्वाइट शार्क' या 'काच्रोडोन कारचरीस' भी कहा जाता है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, अकसर ऐसी मछलियां मछुआरों के जाल में फंस जाती हैं, लेकिन उन्हें इसकी पहचान न होने के कारण वे सामान्य मछलियों की जितनी कीमत में इसे बेच देते हैं और फिर व्यापारी इस मछली को 30,000 रुपये तक की कीमत पर अन्य राज्यों में बेचते हैं.
Last Updated : Feb 17, 2020, 7:48 PM IST