भारतीय वायु सेना के सी-130 जे विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर अपनी पहली नाइट लैंडिंग की - कारगिल हवाई पट्टी
Published : Jan 7, 2024, 10:37 AM IST
भारतीय वायु सेना के सी-130 जे विमान ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए हाल ही में कारगिल हवाई पट्टी पर अपनी पहली रात्रि लैंडिंग सफलतापूर्वक की. भारतीय वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. वायु सेना ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पहली बार, एक IAF C-130 J विमान ने हाल ही में कारगिल हवाई पट्टी पर रात में लैंडिंग की. रास्ते में इलाके की मास्किंग करते हुए, अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया. भारतीय वायु सेना ने इस लैंडिंग से संबंधित 1 मिनट 2 सेकंड की एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है. जिसमें कारगिल हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना के सी-130 जे विमान की पहली रात की चुनौतीपूर्ण लैंडिंग को देखा जा सकता है.