मैं जनता के हित के मुद्दे संसद में उठाऊंगी : नवनीत राणा - महाराष्ट्र की जनता के हित
महाराष्ट्र में सचिन वाजे को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. इस मुद्दे की गूंज हमें संसद में भी सुनाई दी. अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने भी इस मुद्दे को संसद में जोर-शोर से उठाया, जिस पर उन्हें कथित तौर पर शिवसेना सांसद अरिवंद सावंत द्वारा धमकी भी दी गई. ईटीवी भारत से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आए. उन्होंने कहा मुझे जो लगेगा कि यह महाराष्ट्र की जनता के हित में है, मैं वो मुद्दा संसद में उठाऊंगी. उन्होंने कहा कि महिला किसी भी बैकग्राउंड में जाती है, तो उसे पुरूषों को यह दिखाना पड़ता है कि हम यहां तुमसे लड़कर पहुंचे है, यहां आने में हमने बहुत कष्टों का सामना किया है.
Last Updated : Mar 26, 2021, 11:45 AM IST