कोरोना वायरस से लड़ाई में गेमचेंजर मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन
कोरोना वायरस से लड़ाई में गेमचेंजर मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा को बनाने वाली कंपनियों पर इन दिनों देश ही नहीं वरन विश्वभर की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, यह दवा मलेरिया की है, लेकिन कोरोना के इलाज में इस दवा का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण देश और विदेश में इस दवा की अचानक डिमांड बढ़ गई है. बीबीएन क्षेत्र प्रदेश की ही नहीं, बल्कि देश और विदेश से हो रही दवा की डिमांड को भी पूरा करने में सक्षम है. अमेरिका ने भी इस दवा के लिए भारत से डिमांड की थी. हालांकि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के उत्पादन में कच्चा माल रोड़ा बन रहा है. यही कारण है कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित करीब 38 उद्योगों में इसका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान में बीबीएन में करीब 10 उद्योगों में इस दवा का उत्पादन हो रहा है. यह उत्पादन उन उद्योगों में हो रहा है, जिनके पास कच्चा माल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
Last Updated : Apr 16, 2020, 4:38 PM IST