कोरोना से पत्नी की मौत, शव को कंधे पर लेकर श्मशान पहुंचा पति - महिला भिखारी
तेलंगाना में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों के लिए दाह संस्कार जटिल होता जा रहा है क्योंकि कोई भी उनका दाह संस्कार करने के लिए आगे नहीं आ रहा है. कामारेड्डी जिले में इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कामारेड्डी में नाग लक्ष्मी नामक एक महिला भिखारी की रविवार शाम को मौत हो गई. लोगों को लगा कि वह कोरोना से मर गई है. इसलिए वे उसका दाह संस्कार करने के लिए आगे नहीं आए. डेडबॉडी को श्मशान में ले जाने के लिए ऑटो चालक भी तैयार नहीं हुए. रेलवे पुलिस ने मृतका के अंतिम संस्कार के लिए 2,500 रुपये का चंदा इकट्ठा किया और उस पैसे को उसके पति स्वामी को दे दिया. नागलक्ष्मी के पति स्वामी ने अपनी पत्नी के शव को अपने कंधों पर उठाया और एक किलोमीटर दूर इंदिरानगर श्मशान में ले गए. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.