किसी और के साथ पत्नी को देख हैवान बना पति, सास देखती रही तमाशा - अलीराजपुर महिला की पिटाई के मामले में सभी 6 आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बर तरीके से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को डंडे से पीट रहा शख्स महिला का पति बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक यह मामला चरित्रशंका से जुड़ा है. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले शख्स सहित घटना के सभी 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सोंडवा थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका थी. उसने अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ देख लिया. जिसके बाद महिला का पति अपने दो दोस्तों और अपने माता-पिता को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और महिला को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगा. महिला को सड़क पर सबके सामने लात, डंडे और घूसों से पीटा गया. इस दौरान महिला के साथ बर्बर व्यवहार करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए और उसे बाल पकड़कर घसीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जिसे वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मारपीट करने वालों में महिला का पति, सास-ससुर, महिला के पति के 2 दोस्त और घटना का वीडियो बनाने और वायरल कराने वाले शख्स पर भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.