असम में हाथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण - देहिंग रिजर्व फॉरेस्ट
वन्यजीव और मानव के बीच की दूरी अब कम होती जा रही है. हर दूसरे दिन गजराज के हमले से इंसानों के मौत की खबर सामने आती रहती हैं. वन से हाथी अब रहवासी इलाकों में प्रवेश कर चुके हैं. हाथी भोजन के लिए मानव आवासों में प्रवेश कर रहे हैं. वही असम के पुराना देहिंग रिजर्व फॉरेस्ट के हाथियों के साथ 2019-20 के संघर्ष में कुल सात व्यक्तिों ने अपनी जान गंवाई हैं. संरक्षण कार्यकर्ताओं का कहना है कि मानव और हाथियों के बीच संघर्ष बढ़ रहे हैं क्योंकि जंगल कम होते जा रहे है, जिससे हाथियों का झुंड शहर आ रहा है.