बेंगलुरु : हुलीमावु झील का किनारा टूटा, हजारों घर जलमग्न - हुलीमावु झील
कर्नाटक के बेंगलुरु में हुलीमावु झील का किनारा टूट गया. इसके बाद देखते ही देखते हजारों घरों में पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर का क्षेत्र जलमग्न हो गया. इससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा. पुलिस और अग्निशमन दस्ते मौके पर पहुंच पानी में घिरे लोगों को बचाने में जुटे हैं.