तमिलनाडु : वलिनोक्कम तट पर मृत मिली सात टन की ब्लू व्हेल - ब्लू व्हेल मृत पाई गई
तमिलनाडु रामनाथपुरम जिले के वलिनोक्कम तट पर एक ब्लू व्हेल मृत पाई गई है. मछुआरों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पशु चिकित्सकों द्वारा घटनास्थल पर व्हेल का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट वन विभाग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि व्हेल की स्थिति और घावों को देखते यही लग रहा है कि मौत तकरीबन एक महीने पहले हुई है. व्हेल की लंबाई तकरीबन 20.2 मीटर और वजन सात टन से अधिक है.