जम्मू-कश्मीर : ड्रग्स और शराब की बड़ी खेप बरामद, चार गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested in Anantnag
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम पुलिस ने अनंतनाग के काजीगुंड इलाके में बड़ी मात्रा में ड्रग्स और शराब की बड़ी खेप जब्त की है. इसके साथ ही इसकी तस्करी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डारिन काजीगुंड में पठान कोटिया विष्णु ढाबा पर छापा मारा और 1,642 बोतल शराब, 1,680 किलोग्राम मादक पदार्थ और 200 ग्राम हशीश (भांग) जब्त किया है. काजीगुंड पुलिस स्टेशन में एसडीपीओ मुहम्मद शफीक और एसएचओ इरशाद ऋषि ने बताया कि पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि काजीगुंड इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है. इसमें गैर-मूल निवासी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं.