कॉफी बागान में दिखा 14 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - 14 फीट लंबा अजगर
कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के मुदिगेरे तालुक के माइदाड़ी गांव के कॉफी बागान में एक बड़ा अजगर देखा गया. यह सांप श्रीनिवास गौड़ा के एक कॉफी बागान में दिखाई दिया. इस बात की सूचना बागान के मालिक ने रिजवान नामक युवक को दी. सूचना मिलते ही युवक वहां पहुंचा और सांप को बचाया और सुरक्षित रूप से मुदगेरे वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में कुद्रेमुख वन में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अजगर लगभग 14 फीट लंबा था.