दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

घर में मिली ऐसी छिपकली जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे - घर में मिली बड़ी छिपकली

By

Published : Nov 1, 2020, 8:09 PM IST

एक विशालकाय लिजार्ड (छिपकली) जब आपके घर के पास दिख जाए और आप दरवाजा खोले तो आपको कैसा लगेगा? यकीनन डर के मारे आपकी चींख निकल जाएगी. कर्नाटक के बेल्थागडी में कुछ ऐसा ही हुआ. छोटे मॉनिटर छिपकली आमतौर पर घरों के आसपास पाई जाती हैं. विशालकाय मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) की फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही है. बता दें कि मॉनिटर छिपकली की गर्दन, हाथ और उंगलियां बहुत लंबी होती हैं. इनमें से ज्यादातर मांसाहारी होती हैं जो अंडे, मछली, कीडे़-मकौड़े और चिड़ियों को खाती हैं लेकिन कुछ शाकाहार पर भी अपना जीवन व्यतीत करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details