फल व्यवसायी ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक - कराटे प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
कर्नाटक के हुबली शहर के एक फल व्यापारी ने कराटे प्रतियोगिता में शहर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया. फल व्यवसायी आनंद नागर ने कम उम्र से ही कराटे के क्षेत्र में कई पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्होंने मुंबई में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. आनंद ने हुबली में बच्चों को कराटे सिखाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है.