Hubballi Murder Case : दामाद ने ससुर पर किये ताबड़तोड़ वार, देखें वीडियो - son in law stabbed father in law
कर्नाटक के हुबली तालुक्क के सुल्ला गांव में दामाद ने ससुर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी दामाद को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था, लेकिन फिर वह मौका पाकर घटनास्थल से भाग निकला है. हुबली ग्रामीण पुलिस आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि ससुर शिवप्पा की संपत्ति पर दामाद गुरप्पा की नजर थी और इसी वजह से गुरुवार की रात को दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुरप्पा ने अपने ससुर शिवप्पा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. ये पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई. यह घटना गांव के दूध केंद्र के सामने हुई, जब लोग दूध लेने के लिए आ रहे थे. इतने में दामाद ने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया और बार-बार चाकू घोपता रहा. गुरप्पा तब तक नहीं रूका, जबतक कि स्थानीय लोगों न उसे पकड़ नहीं लिया, लेकिन तबतक शिवप्पा की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोग उसे पकड़ कर एकतरफ ले गए और मौका पाकर गुरप्पा भाग निकला. इधर, खबर पाकर घटनास्थल पर हुबली पुलिस पहुंची और लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, फरार गुरप्पा को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.