Tokyo Olympics : हावड़ा ब्रिज ने बढ़ाया भारतीय दल का मनोबल, जानिए कैसे - रंगीन लाइटों की रोशनी
यह नजारा पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज (howrah bridge) की है. आगामी टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में भाग लेने वाले भारतीय दल (indian team) के मनोबल को बढ़ाने के लिए सोमवार को इस हावड़ा ब्रिज को रोशन किया गया. देर शाम को रंगीन लाइटों की रोशनी से सजी इस ब्रिज की खूबसूरती देखने लायक थी.