त्वचा को निखारने में फायदेमंद है फालसा का शरबत, सीखें आसान रेसिपी
फालसा या ग्रेविआ एशियाटिक कईं गुणों से भरपूर है. पोषक तत्वों से भरा यह फल कईं तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार में सहायक है. फालसा का शरबत खून को साफ कर त्वचा को निखारता है. इसका आकर्षक रंग देखने में ही स्वादिष्ट लगता है. इस बार आपके लिए पेश है टैंगी फालसा शरबत. मानसून की दस्तक से पहले बाजार से कई फल गायब हो जाते हैं, तो बिना देरी किए आनंद लें इस शानदार शरबत का. सीखें रेसिपी...
Last Updated : Aug 17, 2020, 6:13 AM IST